Delhi University के एडहॉक शिक्षकों का VC के खिलाफ प्रदर्शन, देखिए पूरा मामला
ABP News Bureau | 04 Dec 2019 01:52 PM (IST)
दिल्ली विश्वविद्यालय के एडहॉक टीचर्स ने आज वाइस चांसलर के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए ये एडहॉक टीचर्स वाइस चांसलर के दफ्तर में दाखिल हो गए. दरअसल, वाइस चासंलर एडहॉक टीचर्स को गेस्ट टीचर्स में बदल रहे थे, इसी बात का एडहॉक टीचर्स विरोध कर रहे हैं.