Election Result: '1962 के बाद पहली बार कोई तीसरी बार भारत का पीएम बनने जा रहा..' - Rajnath Singh
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 07 Jun 2024 01:23 PM (IST)
Lok Sabha Election: शुरू हुई एनडीए के संसदीय दल की बैठक, इस बैठक में मोदी को एनडीए दल का नेता चुना जाएगा..साथ ही जेपी नड्डा, चंद्रबाबू समेत राजनाथ सिंह मोदी के नाम का प्रस्ताव सबके सामने पेश करेंगे..केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार (सात जून, 2024) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय दल के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया. उन्होंने कहा, "आज हम बीजेपी के संसदीय दल के नेता, एनडीए संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के चयन के लिए यहां जुटे हैं. मैं समझता हूं कि नरेंद्र मोदी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है."