Breaking News: Rajiv Pratap Rudy ने अपनी जीत के बाद कहा, 'मेरे बिहार की हालत खराब है..'
Breaking News: Rajiv Pratap Rudy ने अपनी जीत के बाद कहा, 'मेरे बिहार की हालत खराब है..' ABP News:बिहार की सारण लोकसभा सीट से एक बार फिर बीजेपी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी की जीत हुई है. 2024 के चुनाव में उनका मुकाबला लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से हुआ. जीत के बाद उन्होंने गुरुवार (06 जून) को एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की. सबसे अहम सवाल कि क्या राजीव प्रताप रूडी इस बार मोदी कैबिनेट में मंत्री बनेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए जरूरी है जो पहली बार मंत्री बनते हैं. मैं मंत्री रह चुका हूं. मंत्री बना राजनीति में सब कुछ नहीं है और अब बिहार के हालात बहुत खराब है...छपरा से लालू की बेटी रोहिणी आचार्य को हराने के बाद..राजीव प्रताप रुडी का बड़ा आरोप..बिहार में विकास की बात सिर्फ बाते हैँ जाति ही असल है...मुझे अफसर और लालू दोनो मिलकर चुनाव हराने की पूरी कोशिस की...मैं जांच कराऊंगा कैसे मुझे हराने के लिए साजिश जैसी बात हुई.



























