डॉ कफील को मिली क्लीन चिट । गोरखपुर मेडिकल कॉलेज मामला
ABP News Bureau | 27 Sep 2019 02:35 PM (IST)
बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के निलंबित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कफील खान विभागीय जांच में निर्दोष पाए गए हैं. उन्हें दो साल पहले लापरवाही, भ्रष्टाचार और अस्पताल में 60 बच्चों की मौत के दिन ठीक से काम नहीं करने के आरोप में सस्पेंड किया गया था. डॉक्टर कफील को रिपोर्ट में तमाम आरोपों से मुक्त कर दिया गया है और इसकी एक कॉपी उन्हें भेज दी गई है. इससे पहले डॉक्टर कफील खान इन्हीं आरोपों में 9 महीने की जेल की सजा काट चुके हैं. हालांकि, कफील खान के निलंबन को अभी खत्म नहीं किया गया है. डॉक्टर कफील ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.