कांग्रेस और बीजेपी के घोषणापत्र में क्या है अंतर? देखिए इस रिपोर्ट में
ABP News Bureau | 08 Apr 2019 11:09 PM (IST)
बीजेपी के संकल्प पत्र पर कश्मीर से धमकी आ गई...धमकी महबूबा मुफ्ती और फारूख अब्दुल्ला दोनों ने दी..मामला था आर्टिकल 370 को हटाने का वादा...बात बारूद और चिंगारी से होते कश्मीर को आजाद कराने तक पहुंच गई....अगली रिपोर्ट में आप इसी धमकी को तो देखेंगे ही साथ ही आप ये भी जान पाएंगे कि कांग्रेस और बीजेपी के घोषणापत्र में किसका वादा आपके करीब है ...ये फैसला आपको लेना होगा.