क्या कट्टरपंथियों के डर से जायरा वसीम ने बॉलीवुड के कहा अलविदा?
ABP News Bureau | 30 Jun 2019 11:18 PM (IST)
फिल्म दंगल से मशहूर हुई अभिनेत्री ज़ायरा वसीम ने आज ऐसा फैसला लिया है जिसे जानकर हर सिनेमाप्रेमी आहत होगा. इस अभिनेत्री ने आज एक लम्बे इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए बताया है कि उन्होंने एक्टिंग को अलविदा करने का फ़ैसला लिया है. ज़ायरा वसीम ने बताया है कि उन्हें बॉलीवुड में काम करते हुए पांच साल पूरे हो गए हैं लेकिन वो अपने काम से खुश नहीं हैं. जायरा ने कहा है कि वो इंडस्ट्री में अपनी मुकाम बनाने के चक्कर में अपने ईमान से भटक रही थीं.