दिल्ली: DTC बसों में रेलवे स्टेशन से घर पहुंचाए जाएंगे यात्री, देखिए क्या बरती जा रही सावधानी
ABP News Bureau | 14 May 2020 10:09 PM (IST)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज पहली ट्रेन है 5:55 पर पहुंची. कल जिस तरह से चिंताजनक तस्वीर सामने आई थी, संसाधन न होने की वजह से यात्री बेबस थे. घंटों स्टेशन के बाहर लोग खड़े थे. दिल्ली पुहंचे यात्री अपने घर पहुंच सके, इसके लिए दिल्ली सरकार ने स्टेशन पर डीटीसी बसों का इंतजाम किया गया है. देखिए कोरोना से सुरक्षा के लिए इन बसों में क्या सावधानी बरती जा रही है.