दिल्ली: वसंत विहार ट्रिपल मर्डर केस में खुलासा, केयरटेकर पर किए गए चाकू से 30 वार, पुलिस की जांच जारी
ABP News Bureau | 25 Jun 2019 12:44 PM (IST)
वसंत विहार में रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी विष्णु माथुर, शशि माथुर और उनकी केयर टेकर खुशबू नौटियाल की हत्या हुई थी. खुलासा हुआ है कि हत्यारों की निशाना तो खुशबू नौटियाल थी. माथुर पति पत्नी की हत्या तो एक्सीडेंटल थी. पुलिस ने दावा किया है कि हत्यारों ने 24 साल की खुशबू के शरीर पर चाकू से 30 वार किए थे. जबकि माथुर पति-पत्नी को 2-2 वार करके मारा गया. यह खुलासा तीनो के शवों के पोस्टमॉर्टम के बाद हुआ है. खुशबू पर किए गए वार से साफ है कि हत्यारों के मामले में खुशबू को लेकर काफी नफरत रही होगी. कहा जा रहा है कि जिस कातिल ने खुशबू और बुजुर्गों का खून बहाया उसे खुशबू जानती थी. लेकिन उसे पता नहीं होगा कि एक दिन यही जान पहचान उसकी जान ले लेगी. पुलिस ये मानकर जांच कर रही है कि मामला प्रेम प्रसंग का रहा होगा और निशाने पर खुशबू रही होगी.