दिल्ली: महरौली में शख्स ने की पत्नी और तीन बच्चों की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ABP News Bureau | 22 Jun 2019 04:03 PM (IST)
दिल्ली के महरौली से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है . एक शख्स ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की चाकू से वार कर हत्या कर दी . वारदात दिल्ली के महरौली इलाके में हुई . आरोप है कि उपेंद्र शुक्ला नाम के आदमी ने अपनी पत्नी, 5 साल के बेटे और 7 साल की एक बच्ची और 2 महीने के बच्चे की हत्या कर दी . उपेंद्र पेशे से टीचर है और पुलिस के मुताबिक वो डिप्रेशन का शिकार है. उपेंद्र ने पति और बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी करने की भी कोशिश की. पुलिस को आरोपी शख्स के हाथ पर कट का निशाना भी मिला जिससे लग रहा है उसने खुदकुशी की कोशिश की ती . पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस को हत्या में इस्तेमाल चाकू भी मिल गया है. पुलिस को एक नोट भी बरामद हुआ जिसमें उसने हत्या की बात कबूली है.