ओडिशा से चले 'फोनी' तूफान ने पश्चिम बंगाल में दी दस्तक, 12 जिले होंगे प्रभावित
ABP News Bureau | 03 May 2019 10:42 PM (IST)
फोनी तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल डरा हुआ है...वहां के लोग परेशान हैं. क्योंकि ओडिशा से चला ये तूफान यहां पहुंच चुका है. आज की रात पश्चिम बंगाल के 12 जिलों के लिए मुश्किल भरा है. मौसम विभाग के मुताबिक जैसे-जैसे रात गहराएगी, तूफान रफ्तार पकड़ेगा. NDRF और SDRF की टीम अलर्ट पर हैं.