चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी और लुंगी पहनकर हरभजन सिंह ने किया 'सिलंबम', वीडियो वायरल
ABP News Bureau | 21 Apr 2019 09:15 PM (IST)
चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हरभजन तमिलनाडु के पारंपरिक मार्शल आर्ट 'सिलंबम' पर हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं. भज्जी तमिलनाडु के पारंपरिक मार्शल आर्ट 'सिलंबम' करते दिखे. पहले एक डंडे से और भज्जी ने एक साथ दो लट्ठ के साथ ये बेहद मुश्किल मार्शल आर्ट किया. हरभजन के अलावा दूसरे खिलाड़ियों ने सिलंबम पर हाथ आजमाने की कोशिश की लेकिन कोई भी भज्जी को टक्कर नहीं दे पाया.