कांग्रेस ने अमित शाह की बढ़ती संपत्ति पर बोला बड़ा हमला, कहा- चुनाव आयोग को दी गई गलत जानकारी
ABP News Bureau | 01 Apr 2019 10:54 PM (IST)
अगर आप अपनी संपत्ति या पैसा बढ़ाना चाहते हैं तो कहां निवेश करेंगे...मार्केट में, गोल्ड में या प्रॉपर्टी में...मास्टर स्ट्रोक की अगली रिपोर्ट में हम आपको इसका सबसे बेहतर तरीका बताएंगे. चुनाव मैदान में उतरे नेता एक एक वोट के लिए दुनिया के सब हथकंडे अपनाते हैं और जब उन वोटों के सहारे वो चुन लिए जाते हैं तो पलक झपकते ही उनकी कमाई का ग्राफ आसमान छूने लगता है. आप वहीं के वहीं रह जाते हैं और नेता दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करते हैं. तो आप भी देखिए बीते 5 सालों में तमाम नेता कैसे कहां से कहां पहुंच गए.