सर्वधर्म समभाव वाली संसद बनी नारों का अखाड़ा ! देखिए देश का निर्माण करने वाली संसद में सांप्रदायिक गूंज
ABP News Bureau | 19 Jun 2019 10:25 PM (IST)
आप लोकसभा में अपना सांसद चुनकर भेजते हैं...या किसी हिंदू या मुसलमान को ? जाहिर सी बात है आप कहेंगे हम तो सांसद चुनकर भेजते हैं...लेकिन आपके यही सांसद लोकसभा में आकर हिंदू और मुसलमान हो गये...इसीलिए लोकसभा में जय श्रीराम, जय महाकाली और अल्लाह हू अकबर के नारे सुनाई पड़े... और ऐसा लग रहा था जैसे ये संसद न होकर कोई धर्म संसद हो....ये रिपोर्ट भी आप देखें.