ABP न्यूज ने की 'छोटा भीम' और उनको आवाज देने वाली वॉइस आर्टिस्ट सोनल से खास मुलाकात, देखिए ये बातचीत
ABP News Bureau | 10 May 2019 05:36 PM (IST)
राजीव चिलाका ने बच्चों के पसंदीदा कार्टून 'छोटा भीम' को एक नए रूप में पेश किया है. छोटा भीम और छुटकी, राजू, कालिया के रोमांचक कारनामों को देखने की चाह रखने वालों के लिए एनीमेशन फिल्म ''छोटा भीम कुंगफू धमाका'' रिलीज हो चुकी है. पहली बार इसे 'टू डी' की बजाय 'थ्री डी' में बनाने का सफल प्रयास किया है. बच्चों के लिए बेहद मज़ेदार है ये फिल्म.