पानी की समस्या से जूझ रहे चेन्नई को मिली बड़ी राहत, ट्रेन के जरिए पहुंचाया गया 1 करोड़ लीटर पानी
ABP News Bureau | 12 Jul 2019 09:22 PM (IST)
आज वेल्लोर के जोलारपेट्टई रेलवे स्टेशन से 50 वैगन वाली 2 ट्रेन चेन्नई पहुंची... एक वैगन में करीब 50 हजार लीटर पानी भरा जा सकता है.. इस हिसाब से करीब 1 करोड़ लीटर पानी पहुंचाया गया. इस योजना के लिए 65 करोड़ रुपए की राशि का आवंटन किया गया है.. वहीं चेन्नई मेट्रोपोलिटन वॉटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड जल आपूर्ति के लिए काम कर रहा है.. राजधानी में लगभग 525 मिलियन लीटर जल हर रोज पहुंचाने का लक्ष्य है.. बता दें कि इस वक्त चेन्नई भयानक जल संकट से जूझ रहा है. यहां पर भूजल लगातार खत्म होता जा रहा है, जलाशय सूख चुके हैं... जिसकी वजह से पीने के पानी की किल्लत ऐसी है कि लोग खरीद कर पानी पीने के लिए मजबूर हैं.