आज गुरु पूर्णिमा और चंद्रग्रहण का संयोग, कल से शुरू होगा सावन का महीना
shubhamsc | 16 Jul 2019 10:13 PM (IST)
149 साल बाद गुरु पूर्णिमा और चंद्रग्रहण का आज संयोग बन रहा है. रात को करीब डेढ बजे से ग्रहण शुरू होगा.. ग्रहण शुरू होने से नौ घंटे पहले सूतक लगता है जिसमें पूजा पाठ नहीं की जाती. आज बनारस की गंगा आरती भी दोपहर को ही की गई. तमाम मंदिरों के कपाट अब कल सुबह खुलेंगे.
चंद्रग्रहण का सूतक लगने से पहले बनारस के गंगा घाट पर आज आरती हो गई . अमूमन गंगा माता की आरती बनारस के इस घाट पर शाम 6 बजे के बाद होती है.
चंद्रग्रहण का सूतक लगने से पहले बनारस के गंगा घाट पर आज आरती हो गई . अमूमन गंगा माता की आरती बनारस के इस घाट पर शाम 6 बजे के बाद होती है.