रॉबर्ट वाड्रा के करीबी और हथियार डीलर संजय भंडारी पर कसा सीबीआई का शिकंजा, देखें क्या है पूरा मामला
ABP News Bureau | 22 Jun 2019 08:21 PM (IST)
सीबीआई ने हथियार डीलर और वाड्रा के करीबी संजय भंडारी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है... इसके साथ ही संजय भंडारी के ठिकानों पर छापेमारी भी की गई है. संजय भंडारी के अलावा सीबीआई ने भारतीय वायुसेना और रक्षा मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों और स्विस फर्म पिलाटस के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. पूरा मामला भारतीय वायुसेना को 75 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट बेचने का है... ये पूरा सौदान 2895 करोड़ रुपये का था. आरोप है कि पिलाटस कंपनी ने इसके लिए संजय भंडारी और दूसरे लोगों को 350 करोड रुपये से ज्यादा की घूस दी थी. सूत्रों के मुताबिक, घूस की ये रकम संजय भंडारी की दुबई में मौजूद ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशन कंपनी में भी गई थी.