पूर्व IRS अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव के 13 ठिकानों पर सीबीआई ने मारा छापा, मिली 4 करोड़ की संपत्ति
ABP News Bureau | 06 Jul 2019 08:29 PM (IST)
पूर्व IRS अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव के 13 ठिकानों पर सीबीआई ने छापे मारे हैं. संजय कुमार श्रीवास्तव से जुड़े दो सीए और एक अन्य व्यक्ति के ठिकाने पर भी छापा मारा गया. इस दौरान 2 करोड़ 47 लाख रूपये की ज्वैलरी बरामद की गई. 16 लाख 44 हजार का कैश पकड़ा गया. इसके अलावा 1 करोड़ 34 लाख रूपये की रकम श्रीवास्तव और उनके परिवार के खातों में मिली. एक बैंक लॉकर भी पकड़ा गया है.