कर्क राशि: मन उलझा हुआ सा महसूस करेंगे, फिर भी समय अनुकूल है
ABP News Bureau | 04 May 2019 10:25 AM (IST)
कर्क राशि (Cancer Horoscope)- आपका दिन कमजोर है. कमजोरी महसूस करेंगे. मन उलझा हुआ सा महसूस करेंगे. फिर भी समय अनुकूल है. थोड़ा-थोड़ा काम आगे बढ़ाते रहें. लोगों की मदद मिलती दिख रही है. किसी बुजुर्ग से लाभ होगा. मन को शांत करें. बड़े फैसले खुद ना लें. पशु-पक्षियों की सेवा करें.