Rupay Cards के इस्तेमाल से उठा सकते है इन Rewards का फ़ायदा | Paisa Live
एबीपी लाइव | 02 Sep 2024 12:08 PM (IST)
Rupay Card इस्तेमाल करते है तो आपको Transaction के लिए मिलने वाले Rewards और Benefits में Upgrade देखने को मिलेगा. दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के नए निर्देशों के मुताबिक बैंक इस बात का ख्याल रखें कि UPI Transactions पर RuPay Credit Cards के Reward Points, Benefits, Features और Other Offers कम न हों. यानि कि RuPay Card और अन्य Credit Cards ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं में अंतर नहीं होना चाहिए.