WSJ का आरोप, Iran से कारोबार कर क्यों फस गए Gautam Adani ?| Paisa Live
एबीपी लाइव | 04 Jun 2025 02:32 PM (IST)
WSJ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट और Persian Gulf के बीच चलने वाले टैंकरों में कुछ ऐसी Movements देखी गईं, जो आमतौर पर प्रतिबंधों से बचने के लिए की जाती हैं। रिपोर्ट में कुछ जानकारों और मामले से जुड़े लोगों के हवाले से बताया गया है कि अमेरिकी न्याय विभाग कुछ LPG टैंकरों की जांच कर रहा है।