Railway की इस Trick से आपको मिलेगा Confirm Ticket | Paisa Live
एबीपी लाइव | 16 May 2024 05:18 PM (IST)
Current Ticket एक ऐसी Facility है जिससे आप आसानी से confirm tcicket book कर सकते है क्योंकि ट्रेन के अंदर कोई भी सीट खाली न रह जाए और सभी को कंफर्म टिकट मिले इसके लिए रेलवे ने करंट टिकट बुकिंग को शुरू किया है. इसमें आप ट्रेन छूटने के चार घंटे पहले से लेकर 5 मिनट पहले तक टिकट बुक करा सकते हैं। और इस ticket की सबसे अच्छी बात ये भी है कि तत्काल या प्रीमियम तत्काल की तरह इसमें पैसेंजर्स को extra charge नहीं देना होता है।