US में जन्मे बच्चे अब American नहीं कहलाएंगे? Trump के नए आदेश से मचा हड़कंप | Citizenship Rule 2025
क्या अमेरिका में जन्म लेना अब नागरिकता पाने की गारंटी नहीं रहा? ट्रंप के नए Executive Order ने अमेरिका की Birthright Citizenship नीति को हिला कर रख दिया है। अगर आप H-1B, F-1 वीज़ा पर हैं, या अमेरिका में टेम्पररी रेज़िडेंट हैं – तो यह वीडियो आपके लिए बेहद जरूरी है। अब से अमेरिका में जन्म लेने वाला बच्चा तभी अमेरिकी नागरिक माना जाएगा जब उसके माता या पिता में से कोई एक अमेरिकी नागरिक या ग्रीन कार्ड होल्डर हो। SSN (Social Security Number) के लिए भी अब सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट काफी नहीं होगा – माता-पिता का वैध इमिग्रेशन स्टेटस साबित करना अनिवार्य होगा। इस नए आदेश से लाखों अप्रवासी परिवार प्रभावित हो सकते हैं। जानिए पूरा मामला, इसका असर और आपको क्या तैयारी करनी चाहिए – इस विस्तृत वीडियो में। वीडियो को जरूर शेयर करें उन सभी लोगों के साथ जो अमेरिका में रहते हैं या वहां सेटल होने की सोच रहे हैं।