₹57,000 करोड़ के कर्ज में डूबी Jaiprakash Associates Ltd को मिला किन कंपनियों का सहारा
एबीपी लाइव | 21 Apr 2025 05:53 PM (IST)
कर्ज में डूबी JAIPRAKASH ASSOCIATES LTD को बचाने के लिए कई बड़े दिग्गज उद्योगपति जिसमे गौतम अडानी, निल अग्रवाल, बाबा रामदेव ऐसी 26 कंपनियां कतार में खड़ी हैं। इसी बीच एक कंपनी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी इंडिया लिमिटेड (ARCIL) ने भी बोली लगायी जिसको खारिज कर दिया गया है। देखिये पिछले साल के अंत में 26 कंपनियों ने इसके लिए बोली लगाई थी जिसमे ARCIL की बोली reject होने के बाद अब 25 कंपनियों इसे खरीदने में interested है जिसमे Adani Enterprises, Dalmia Bharat, Vedanta, Patanjali Ayurveda, Jindal Power, GMR Group, Kotak Alternate Asset Managers, Oberoi Realty, Torrent Power, Jaypee Infratech और Authum Investment शामिल है। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए वीडियो को पूरा देखें।