US Fed का बड़ा फैसला ,फिर से घटाई ब्याज दरें |Rate Cut| Paisa Live
Central Bank Federal Reserve ने एक बार फिर ब्याज दरों में कटौती (Interest Rate Cut) की है। इस बार Fed ने अपनी key lending rate में 0.25 प्रतिशत अंकों की कमी की है, जिससे नया Range 3.75% से 4% तक तय किया गया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब महंगाई (Inflation) का खतरा कुछ कम हुआ है, लेकिन Labor Market में सुस्ती चिंता का कारण बनी हुई है। दिलचस्प बात यह है कि यह निर्णय US Government Shutdown के दौरान हुआ है, जो एक महीने से जारी है, जिससे आधिकारिक आर्थिक Data उपलब्ध नहीं है। ऐसे में Fed को Private Data Sources और वैकल्पिक Reports पर निर्भर रहना पड़ रहा है। सितंबर में अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने लगभग 32,000 नौकरियाँ खो दीं, जो आर्थिक मंदी के संकेत हैं। वहीं दूसरी ओर, Trump Administration के Tariffs ने फिर से महंगाई के डर को हवा दी है। अब राजनीति भी गर्म हो गई है — Donald Trump ने संकेत दिया है कि वे Fed Chair Jerome Powell की जगह नया Chair इस साल के अंत तक घोषित कर सकते हैं, जबकि Powell का कार्यकाल अगले साल मई में खत्म होना है |