LIC Saral Pension Plan में मिलेगी हर महीने घर बैंठे Pension!
एबीपी लाइव | 08 Jun 2024 02:09 PM (IST)
कुछ लोग निवेश के विशेष रूप से योजनाओं पर योगदान करते हैं, जिसमें किश्तों के बाद उन्हें हर महीने एक निश्चित राशि हाथ में आती है और उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी LIC में हर आयु वर्ग के लोगों के लिए लाइसेंस मौजूद है। इसमें एक है LIC सरल पेंशन योजना खास बात है कि इसमें केवल 1 बार निवेश करना होता है और फिर हर महीने गारंटीशुदा पेंशन मिलती है...कुछ लोग निवेश के विशेष रूप से योजनाओं पर योगदान करते हैं, जिसमें किश्तों के बाद उन्हें हर महीने एक निश्चित राशि हाथ में आती है और उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है।