Trump Tariffs से 1.6 लाख करोड़ का झटका! GST राहत के बावजूद Indian Economy को बड़ा नुकसान|
भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने हाल ही में दिए एक interview में चेतावनी दी है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए tariffs से भारतीय अर्थव्यवस्था को लगभग ₹1.6 लाख करोड़ (GDP का 0.5%) का नुकसान हो सकता है। यह नुकसान tariffs की अवधि पर निर्भर करेगा—अगर इन्हें और बढ़ाया गया तो प्रभाव अगले वित्त वर्ष तक महसूस किया जा सकता है।हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि भारत की Real GDP Growth 6.3% से 6.8% के बीच रहने की पूरी संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा 400 से अधिक वस्तुओं पर GST दरों में कटौती और फरवरी के budget में income tax relief से domestic consumption में बढ़ोतरी होगी। अनुमान है कि इससे ₹5.3 लाख करोड़ का consumption boost मिलेगा, जो tariff से होने वाले नुकसान की भरपाई करेगा।लेकिन चुनौती यहीं खत्म नहीं होती—US Treasury Secretary Scott Bessent ने संकेत दिए हैं कि Russia से तेल खरीदने वाले देशों पर अतिरिक्त sanctions और tariffs लगाए जा सकते हैं, जिससे भारत को और नुकसान उठाना पड़ सकता है। फिर भी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पष्ट किया है कि भारत Russia से तेल खरीद जारी रखेगा।