Trump की नई Tariff नीति: Hollywood को बढ़ावा, भारतीय फिल्मों को बड़ा झटका| Paisa Live
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump ने विदेशी Films पर 100% Tariff लगाने का आदेश जारी किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य Hollywood Films को अमेरिकी बाजार में बढ़ावा देना है। ट्रंप का आरोप है कि अमेरिका का Film उद्योग दूसरे देशों द्वारा चोरी हो रहा है, जिसे उन्होंने “Candy चुराने” से भी जोड़कर बताया। इस नई नीति का असर भारतीय Cinema पर भी पड़ेगा क्योंकि यह सभी विदेशी Productions को Target करती है।भारतीय Cinema के लिए अमेरिका एक महत्वपूर्ण विदेशी बाजार है, जहां भारत की Films ने 2024 में लगभग ₹1500 करोड़ की कमाई की। Telugu Films के लिए अमेरिका तेलंगाना के बाद दूसरा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय बाजार है, जहां बड़े Budget की Films अपनी कमाई का 25% तक कमाती हैं। बाहुबली 2, काली, पठान, RRR और पुष्पा 2 जैसी Hit Films ने अमेरिकी Box Office पर भारी सफलता पाई है।अगर 100% Tariff लागू होता है, तो इन Films की कमाई सीधे प्रभावित होगी, वितरण समझौतों में बाधाएं आएंगी और अमेरिकी Release रणनीति को पूरी तरह से दोबारा सोचना पड़ेगा। इस कदम से भारतीय Film उद्योग को बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है और अमेरिकी दर्शकों तक पहुंच भी सीमित हो जाएगी।