The Scam Diaries: करोड़ों लोगों से कैसे Sam Bankman-Fried ने लूटे ₹66,600 करोड़
एबीपी लाइव | 31 May 2024 02:25 PM (IST)
सिलिकॉन वैली के एक लड़के ने किया ₹66,600 करोड़ का फ्रॉड...हम आज बात कर रहे हैें एक ऐसे शक्स की जिसने Crypto के जगत का इतीहास बदल कर रह दिया..यहां बात हो रही है क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज FTX की, जिसे शुरू करने वाले सैम बैंकमैन फ्रायड को हाल ही में अमेरिकी अदालत ने 7 मामले में दोषी पाते हुए 25 साल जेल की सजा सुनाई है...क्या है इस घोटाले का पूरा सच जानने के लिए इस वीडियो को अंत तक देखें...सिलिकॉन वैली के एक लड़के ने किया ₹66,600 करोड़ का फ्रॉड...हम आज बात कर रहे हैें एक ऐसे शक्स की जिसने Crypto के जगत का इतीहास बदल कर रह दिया..