IT Sector में जबरदस्त उछाल! TCS–HCL–Infosys–LTIM ने AI Deals से बदला पूरा Game| Paisa Live
आज भारतीय IT सेक्टर में जोरदार रैली देखने को मिली। Infosys, HCL Tech, TCS और LTIMindtree सभी कंपनियों में तेज़ी रही और Nifty IT Index करीब 900 पॉइंट उछल गया। इस पूरे Momentum की सबसे बड़ी वजह बनी इन कंपनियों की नई AI Deals और Collaborations। इस वीडियो में आप जानेंगे: TCS TCS ने UK की NHS Supply Chain के साथ partnership की है, ताकि cloud और AI-enabled solutions के जरिए उनकी operational efficiency को बढ़ाया जा सके। ➡ इससे TCS के शेयर में 1.85% की बढ़त, और शेयर 3144 पर ट्रेड कर रहा है। LTIMindtree कंपनी ने Microsoft के साथ advanced AI solutions के लिए collaboration announce किया है। ➡ खबर के बाद शेयर में 4.28% की छलांग, और यह 6000 के लेवल पर पहुंच गया। HCL Tech HCL Tech ने Nvidia के साथ मिलकर “Physical AI” के लिए एक Innovation Lab सेट की है, जिससे कई सेक्टर्स में AI adoption तेज़ होगा। ➡ शेयर में 4% उछाल, अब यह लगभग 1660 पर ट्रेड हो रहा है। Infosys Infosys अपने ₹18,000 करोड़ के बड़े Buyback की वजह से सुर्खियों में है। Buyback 20–26 नवंबर तक खुला रहेगा, जिसमें 10 करोड़ equity shares ₹1800 के प्राइस पर खरीदे जाएंगे। ➡ शेयर में आज 3.3% की तेजी दिखी। इस Rally की अहमियत कुछ महीनों से IT सेक्टर भू-राजनीतिक तनाव, US market में AI bubble crash और FII selling की वजह से दबाव में था। ऐसे समय में AI deals की यह लहर IT sector के लिए बड़ा sentiment booster साबित हो सकती है।