सरकार का बड़ा फैसला: अब नहीं बढ़ेंगे Health Insurance Premium! जानें नए नियम| Paisa Live
अगर आपका Health Insurance Premium लगातार महंगा होता जा रहा है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सरकार अब Health Insurance sector में मनमानी Premium बढ़ोतरी पर रोक लगाने के लिए बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। भारत में मेडिकल इन्फ्लेशन 11.5% तक पहुंच चुका है, यानी अस्पतालों में इलाज का खर्च हर साल बढ़ रहा है और इसका सीधा असर Premium पर पड़ रहा है। सरकार के नए प्रस्ताव के तहत बीमा कंपनियां अब प्रीमियम को अपनी मर्जी से नहीं बढ़ा पाएंगी। एजेंट कमीशन को 20% तक सीमित करने और Yearly Renewal पर यह कमीशन 10% से अधिक न रखने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही अस्पतालों और बीमा कंपनियों द्वारा मिलकर तय किए जाने वाले मनमाने पैकेज रेट पर भी सख्ती संभव है। सरकार चाहती है कि हर क्लेम, अस्पताल बिल और डिस्चार्ज समरी पूरी तरह पारदर्शी हो। इससे ग्राहकों पर बढ़ती आर्थिक बोझ कम होगा और सरकार के “Insurance For All 2047” लक्ष्य को हासिल करने में भी मदद मिलेगी। हाल ही में देखा गया कि GST कटौती के बाद भी कई कंपनियों ने प्रीमियम बढ़ा दिया था, जिससे ग्राहकों को कोई फायदा नहीं मिला। आने वाले नए नियमों से आम लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है।