अमेरिका को डाक सेवा पर अस्थायी रोक | Indian Post ने US Parcels पर लगाई पाबंदी| Paisa Live
एबीपी लाइव | 25 Aug 2025 06:53 PM (IST)
भारतीय डाक विभाग ने अमेरिका भेजी जाने वाली अधिकांश अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाएं 25 अगस्त से अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं। यह कदम अमेरिका सरकार के नए टैरिफ नियमों के कारण उठाया गया है, जिसमें अब $100 से अधिक के हर सामान पर कस्टम ड्यूटी देनी होगी। पहले यह सीमा $800 थी। इससे लाखों प्रवासी भारतीय और ऑनलाइन शॉपर्स प्रभावित हो सकते हैं। डाक विभाग ने असुविधा के लिए खेद जताया है और कहा है कि सेवाएं जल्द ही बहाल करने की कोशिश जारी है।