Taxpayers सावधान! Advance Tax की last date पास—नहीं भरा तो नुक़सान पक्का | Paisa Live
एबीपी लाइव | 09 Dec 2025 12:57 PM (IST)
अगर आप India में Tax भरते हैं, तो यह Video आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। Advance Tax की तीसरी किस्त की आखिरी तारीख 15 December 2025 है, और इसे Miss करना आपको भारी नुकसान में डाल सकता है। जिन लोगों की annual tax liability ₹10,000 से ज्यादा है, उनके लिए advance tax देना अनिवार्य है। देर करने पर हर महीने 1% interest और साथ ही penalty भरनी पड़ती है। पूरे साल का Tax एक साथ देने की बजाय इसे अलग-अलग किस्तों में जमा किया जाता है, ताकि Tax का बोझ हल्का रहे और सरकार को समय पर revenue मिले। Salary वालों का TDS कटता रहता है, इसलिए उन्हें सिर्फ बची हुई कमी भरनी होती है। लेकिन अगर आपकी इनकम interest, rent, capital gains, freelancing, business या profession से है, तो advance tax ज़रूरी है।