आज के Top Dividend Stocks | Oil India से Sun TV तक—किसे कितना मिलेगा?| Paisa Live
Share Market में शुक्रवार का दिन कई निवेशकों के लिए खास रहा क्योंकि कई कंपनियों ने अपने Interim Dividend का ऐलान कर दिया है। इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि किन कंपनियों ने dividend घोषित किया है, उनकी Record Date क्या है और निवेशकों को कितना लाभ मिलने वाला है। Oil India ने FY 2025–26 के लिए ₹3.50 प्रति शेयर Interim Dividend का ऐलान किया है। कंपनी ने डिविडेंड के लिए 21 नवंबर 2025 को Record Date तय की है। POCL Enterprises ने ₹0.40 प्रति share Dividend देने का निर्णय लिया है और इसकी Record Date 20 नवंबर 2025 है। पिछले एक वर्ष में कंपनी ने 23.07% का Return दिया है। Panchsheel Organics Ltd ने अपने शेयरहोल्डर्स को ₹0.80 प्रति शेयर Interim Dividend देने की घोषणा की है, जिसकी Record Date 21 नवंबर 2025 तय की गई है। Media Sector की दिग्गज Sun TV Network ने FY 2025–26 के लिए ₹3.75 प्रति शेयर का Interim Dividend घोषित किया है। कंपनी के Revenue में 30% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही Meera Industries ने FY 2025–26 के लिए ₹0.50 प्रति शेयर Interim Dividend घोषित किया है। इसकी Record Date 28 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। वीडियो में हम आपको सभी कंपनियों के Dividend Amount, Record Dates और Investor Impact का पूरा विश्लेषण देंगे। वीडियो को पूरा देखें और निवेश से जुड़े ऐसे ही महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें