Silver Prices Record High! ETF के साथ करें Future Investment | Paisa Live
एबीपी लाइव | 09 Feb 2025 01:39 PM (IST)
इस साल चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जिसमें 1 किलो चांदी के दाम ₹99,500 तक पहुंच गए हैं। अगर आप चांदी में निवेश करना चाहते हैं, तो Silver ETF एक शानदार विकल्प हो सकता है।Silver ETF के जरिए आप चांदी को Share की तरह खरीद और बेच सकते हैं। बीते साल में इसने 35% तक का Return दिया है। इसकी 1 यूनिट की कीमत ₹100 से भी कम है, जिससे आप कम राशि में निवेश शुरू कर सकते हैं। जानिए Silver ETF के फायदे और कैसे ये आपके Portfolio को मजबूत बना सकता है। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें।