America के The One Big Beautiful Bill से India पैसा भेजना पड़ेगा महंगा | Paisa Live
एबीपी लाइव | 18 May 2025 01:54 PM (IST)
आप अगर अमेरिका में रहते हैं और भारत में अपने परिवार को पैसे भेजते हैं, तो मैं आपको ऐसी खबर बताने जा रही हूँ जो आपको हिला देगी। देखिये अमेरिकी संसद में एक नया बिल पेश हुआ है, जिसका नाम है ‘The One Big Beautiful Bill’ और इसके एक छिपे हुए clause ने भारतीयों की चिंता बढ़ा दी है. पूरे मामले को बारीकी से समझें तो अमेरिका की झोली में बेशुमार पैसा आने वाला ही।