SBI Account Holders को मिलेंगे Investment के यह शानदार Options | Paisa Live
एबीपी लाइव | 30 Sep 2024 09:34 AM (IST)
SBI के चेयरमैन सीएस शेट्टी के अनुसार, भारत की इकोनॉमी आगे बढ़ रही है. साथ ही कस्टमर्स की वित्तीय जागरूकता में भी इजाफा हो रहा है. वह अपने एसेट और इनवेस्टमेंट के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं. उनकी प्राथमिकताएं बदल रही हैं. लोग अब एक ही तरह के एसेट में अपना पैसा नहीं लगाना चाह रहे हैं.