Semiconductor की Race में सबसे आगे Sahasra Elec, Chairman से जाने IPO और Company का Future
एबीपी लाइव | 27 Sep 2024 04:21 PM (IST)
इस समय भारत में काफी जबरदस्त तरीके से IPO में निवेश का मौसम चल रहा है। जिसके चलते निवेशक इसमें पैसे लगा रहे हैं और अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे साथ इस Interview में मौजूद हैं Sahasra Elec के Chairman जिनकी company ने भी अपना IPO निकाला है और अगर आप भी करना चाहते हैं निवेश तो जानिए की कैसे है Semiconductor की Race में Sahasra Elec सबसे आगे और जानिये इनकी Company का Future . तो अगर आप भी IPO में निवेश करते हैं तो हमारा ये Interview आपके बेहद काम का साबित होगा वोई इसलिए क्योंकि आप बेहद आराम से इसमें पैसे लगा कर मुनाफे के हक़दार बन सकते हैं।