RBI का बड़ा कदम, बच्चे भी कर सकेंगे UPI Payments | Paisa Live
एबीपी लाइव | 10 Nov 2025 03:39 PM (IST)
2020 में शुरू हुआ Junio Payments Pvt Ltd को अंकित गेरा और शंकर नाथ ने जूनियो ऐप बच्चों और युवाओं के लिए लॉन्च किया है। यह ऐप उन्हें जिम्मेदारी से खर्च करना और बचत की आदत डालना सिखाता है। इसमें माता-पिता पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और खर्च की लिमिट सेट कर सकते हैं और हर ट्रांजेक्शन देख सकते हैं। ऐप में टास्क रिवॉर्ड और सेविंग गोल्स भी हैं, साथ ही RuPay ब्रांडेड कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है .