900 से ज्यादा दवाइयों के दाम बढ़े, जानिए कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर? | Paisa Live
एबीपी लाइव | 02 Apr 2025 02:18 PM (IST)
1 अप्रैल 2025 से 900 से ज्यादा दवाइयों की कीमतें बढ़ने वाली हैं! अगर आप Blood Pressure, Diabetes, Heart Disease या Infection की दवाइयां लेते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। NPPA (National Pharmaceutical Pricing Authority) ने WPI (Wholesale Pricing Index) के आधार पर दाम बढ़ाने का फैसला किया है। Azithromycin, Acyclovir, Diclofenac, Ibuprofen जैसी कई जरूरी दवाइयों के दाम 1.74% तक बढ़ जाएंगे। यहां तक कि Stents की कीमतें भी बढ़ रही हैं! क्या यह बढ़ोतरी आम आदमी पर आर्थिक बोझ बढ़ाएगी?