PhonePe ने Launch किया Digital Tokenization, अब Online Payment होगी पहले से Secure | Paisa Live
एबीपी लाइव | 22 Feb 2025 11:44 AM (IST)
भारत की Digital Wallet और Online Payment App PhonePe ने अपने customers को एक और नया feature देने का फैसला किया है। PhonePe ने Credit-Debit Card के लिए Device tokenization solution launched करने की घोषणा की है। इस नए लॉन्च के साथ यूजर्स फोनपे ऐप पर अपने कार्ड को टोकनाइज कर सकेंगे। आप इस नई सुविधा से किसी व्यक्ति के अकाउंट में, अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इस नई सुविधा से लोगो को कई तरह के लाभ भी मिलेंगे जिनके बारे में जानने के लिए और बारीकी से सब समझने के लिए वीडियो को अंत तक देखें।