₹23 लाख देकर UAE Golden Visa? अब नहीं मिलेगा, ये जरूरी है
एबीपी लाइव Updated at: 09 Jul 2025 04:01 PM (IST)
₹23 लाख देकर UAE Golden Visa मिलेगा? अब नहीं! अब UAE ने अपना Golden Visa प्रोसेस नॉमिनेशन-बेस्ड बना दिया है। सिर्फ पैसे देना काफी नहीं है – अब आपके सोशल मीडिया, क्रिमिनल रिकॉर्ड और पूरे बैकग्राउंड की जांच की जाएगी। अमेरिका जैसे सख्त नियम लागू हो गए हैं। Golden Visa मिलने पर आपको लाइफटाइम रेसिडेंसी, फैमिली स्पॉन्सरशिप, एमिरेट्स ID और बिज़नेस शुरू करने का मौका भी मिलेगा। अप्लाई करने के लिए कैटेगरी चुनें (इन्वेस्टर, स्टूडेंट आदि), डॉक्युमेंट्स तैयार रखें और ICP साइट या VFS Global के ज़रिए अप्लाई करें। Visa चाहिए तो प्रोफाइल भी दमदार होना चाहिए, सिर्फ पैसे से नहीं चलेगा!