Paytm को मिलेगी China की इस कंपनी से करोड़ो की मदद | Paisa Live
एबीपी लाइव | 10 Jul 2024 05:33 PM (IST)
संकट से जूझ रही Fintech Company Paytm को बहुत दिनों बाद खुशखबरी मिली है. Paytm को सरकार की एक समिति से China से 50 करोड़ रुपये का investment लेने की मंजूरी मिल गई है. आपको बता दें की ये investment Paytm Payment Services में आएगा। हालांकि, Paytm को अभी इस निवेश के लिए Finance Ministry से भी मंजूरी लेनी होगी। वही आपको बता दें की ये मंजूरी मिलने से पहले सरकारी समिति ने चीन के Ant Group की Paytm में 9.88% हिस्सेदारी पर एतराज जताया था। इसकी बची हुई पूरी जानकारी के लिए वीडियो को पूरा देखें।