NPS Vatsalya Scheme: हर महीने ₹1000 जमा करने पर बच्चे को कितनी मिलेगी Pension, Full Detail
एबीपी लाइव | 27 Sep 2024 03:06 PM (IST)
बच्चो कि Education Planning के साथ ही Future Financially Secure करना भी बेहद जरूरी है तो अगर आप भी ऐसी ही योजाना में निवेश करना चाहते हो जिसमे काम investment में ज्यादा security हो तो आइए जानतें हैं इसके बारे में वीडियो में आगे। इस योजाना का नाम है NPS Vatsalya Scheme इस स्कीम में Parents अपने बच्चों के नाम पर योजाना में invest कर सकेंगे वही इस स्कीम में नाबालिक यानी minors जिनकी उम्र 18 से कम है इनके लिए माता-पिता या legal guardian instalment कर सकेंगे। इस योजना में माता-पिता बच्चे के नाम पर सालाना 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी वीडियो में आगे देखें।