NPCI ने गलती से होने वाले Transactions रोकने के लिए Launch किया नया System। Paisa Live
एबीपी लाइव | 26 Jun 2025 12:10 PM (IST)
अगर आप UPI से पेमेंट करते हैं और कभी ट्रांजैक्शन फेल या गलत ट्रांसफर की परेशानी झेल चुके हैं, तो यह खबर आपके लिए है। NPCI ने 15 जुलाई 2025 से एक नया सिस्टम शुरू किया है, जिसके तहत फेल ट्रांजैक्शन पर यूजर्स को तुरंत रिफंड मिलेगा। इस नए सिस्टम को RGNB (Remitting Bank Raising Good Faith Negative Chargeback) कहा गया है, जो बैंकों को बिना NPCI अप्रूवल के चार्जबैक रिजेक्ट करने की अनुमति देता है, जब ग्राहक की शिकायत सही पाई जाए। यह सुविधा URCS, CD1 और CD2 कोड्स के साथ लागू होगी। वीडियो में जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी और गलत UPI ट्रांजैक्शन से कैसे बचें।