Two Wheelers पर नए नियम से महंगी होगी Bike, Hero और TVS को नुकसान | PAISA LIVE
एबीपी लाइव | 02 Jul 2025 12:49 PM (IST)
सरकार ने टू-व्हीलर सेक्टर में बड़ा कदम उठाते हुए ABS (Anti-lock Braking System) को सभी इलेक्ट्रिक और पेट्रोल टू-व्हीलर्स के लिए अनिवार्य करने की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे करीब 80% गाड़ियों की कीमत में ₹4,000 से ₹5,000 तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, 50cc मोटर या 50 Kmph से कम टॉप स्पीड वाले वाहनों को इस नियम से छूट दी गई है। यह फैसला सुरक्षा के लिहाज से अहम है, क्योंकि ABS तेज ब्रेकिंग के दौरान व्हील लॉक होने से रोकता है और स्लिप या स्किड का खतरा कम करता है। लेकिन इस नियम का असर ऑटो इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है, जो पहले से ही दबाव में है और अब तक कोरोना-पूर्व स्तर तक नहीं पहुंच पाई है। इस खबर के सामने आने के बाद Hero Motocorp और Bajaj Auto के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।