Weekend Special: दीवाली पर कोरोना की काली छाया ! मिडिल क्लास की छीनी खुशियां
एबीपी न्यूज़ | 18 Oct 2020 11:06 PM (IST)
कोरोना के इस काल ने आम आदमी की जहां मुश्किले बेतहाशा बढ़ा दी है वहीं लोगों की खुशियों पर भी पानी फेर दिया है. पिछले करीब 6 महीने में कई त्योहार आए और चले गए और अब कोरोना ने दीवाली की खुशियों को भी ग्रहण लगा दिया है.