Lock Down: 3 महीने की EMI की छूट कौन-कौन से लोन पर होगी लागू? क्या है RBI की राहत का मतब? देखिए
ABP News Bureau | 28 Mar 2020 08:12 AM (IST)
कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने 80 करोड़ गरीबों के लिए बड़ी राहत का एलान किया. सवाल उठे कि EMI भरने वाले मध्यम वर्ग का क्या होगा? इसके बाद आरबीआई गवर्नर ने एलान किया कि जो लोग लोन भर रहे हैं उन्हें अगले तीम महीने के लिए छूट मिलेगी. क्या है इस छूट का मतलब? देखिए.