Master Stroke Special: नौकरीपेशा लोगों के लिए बढ़ी मुसीबत, खर्च में कटौती करने को मजबूर
ABP News Bureau | 27 Jan 2020 11:22 PM (IST)
RBI की सबसे ताजा रिसर्च बताती है कि देश की जनता खर्च करने से बच रही है...क्योंकि वो अपने आर्थिक भविष्य को लेकर डरी हुई है...RBI के Consumer Confidence Survey के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. आंकड़े बताते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है...चीन को उसकी अर्थव्यवस्था की मजबूती ने ही महाशक्ति बनाया...चीन की इकॉनमी ने कम से कम 27 सालों तक करीब 10% की ग्रोथ रेट से तरक्की की...भारत का सपना 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की महाशक्ति बनने का है..इसके लिए 10 प्रतिशत से ज्यादा की GDP जरूरी है...लेकिन, फिलहाल ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा.