अबकी दीवाली महंगाई वाली ! आम आदमी को झटका... दूध से लेकर सब्जी तक सब महंगा
ABP News Bureau | 16 Oct 2022 08:45 AM (IST)
चंद रोज बाद दिवाली है...लेकिन उससे पहले ही महंगाई का नया विस्फोट हो गया है. एक बार फिर दूध के दाम बढ़ गए हैं...अमूल ने कल दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा करने का ऐलान किया था..उसके बाद मदर डेयरी ने भी दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के अपने बाजारों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला कर लिया...और बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू भी हो गई हैं...और ये बढ़ोतरी इस त्योहारी सीजन के साथ-साथ आने वाले दिनों में भी आम आदमी की जेब काटती रहेगी...इस साल ये तीसरा मौका है, जब अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाए हैं...इससे पहले मार्च और अगस्त में भी कीमतें बढ़ाई जा चुकी हैं.